प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक कार्यालय कैंटीन का 25 अप्रैल को यूनियन नेताओ ने निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार निरीक्षण के क्रम में यूनियन नेताओ ने कर्मचारी कैंटीन का अवलोकन कर स्टाफ से खान पान सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली। साथ हीं कैंटीन में बने भोजन सामग्री ग्रहण किया। यूनियन नेताओं ने बाथरूम, किचेन और कमरे मे लगे एसी, पंखा, पानी की व्यवस्था की जांच के साथ-साथ कैंटीन में काम कर रहे कर्मचारियों से ड्रेस की भी जानकारी ली।
निरिक्षण के क्रम में कैंटीन के सादे भोजन की प्रशंसा की गई, किंतु साफ सफाई और सर्विस में सुधार की आवश्यकता महसूस की गई। यूनियन नेताओ ने कार्मिक प्रबंधक के सामने कई समस्याओं को रखा।
सीसीएल कर्मचारियों ने मजदूर नेताओ की भूरि भूरि प्रशंसा की और बताया कि कर्मचारियों द्वारा रोज ग्रहण किए जा रहे भोजन के गुणवत्ता की परख करने से हम सबों का उत्साह वर्धन हुआ है और सुधार की दिशा में किया गया अच्छा प्रयास है।
मौके पर कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, सिविल विभाग के ओवरसीयर राहुल कुमार सहित यूनियन नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह, विजय भोई, आभाष चंद्र गांगुली, राज कुमार ठाकुर, आलोक कुमार अकेला, शंकर नायक, नागेंद्र गुप्ता आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
66 total views, 1 views today