एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) मनोज कुमार अग्रवाल को विदेश के फ्रांस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया और सोल्वेनिया सहित कई देशो से एडवांस ग्लोबल टेकनो मैनेजमेंट प्रोग्राम के दूसरे फेज की प्रशिक्षण लेकर बेरमो लौटने के बाद यूनियन नेताओ ने शाल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जीएम अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सीएसआर की ओर से कंपनी किस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करे, इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सीएसआर की ओर से मोटर वाहन रिपेयरिंग, सिलाई, वेल्डिंग आदि की जो तकनीक है, उसे बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग के बाद जॉब दिया जाता है।
ढोरी जीएम अग्रवाल सीसीएल के एकमात्र महाप्रबंधक है जिनका चयन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए किया गया था। जीएम अग्रवाल ने सीसीएल के सीएमडी बी वीरा रेड्डी और कोल इंडिया के चैयरमेन पीएम प्रसाद के प्रति तहे दिल से अभार व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि, विदेश प्रशिक्षण जाने से पूर्व वे पांच दिन की ट्रेनिंग लेकर हैदराबाद से लौटे थे। इस अवसर पर जीएम का स्वागत करने वालो में श्रमिक नेता गिरजा शंकर पांडेय, हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, राजेश्वर सिह, गणेश मल्लाह, मुरारी सिंह, बैजनाथ महतो, ओम शंकर सिंह, जवाहर लाल यादव आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
102 total views, 1 views today