प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र (CCL B&K Area) के हद में कारो परियोजना पीओ कार्यालय कक्ष में 28 अक्टूबर को हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) से संबद्ध राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन तथा स्थानीय प्रबंधन के बीच बैठक का आयोजन किया गया। श्रमिक समस्या से संबंधित द्विपक्षीय बैठक 23 सूत्री मांगो को लेकर आयोजित किया गया।
बैठक में यूनियन सचिव गजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कारो परियोजना में कर्मियों से सुचारू रूप से काम लिया जाए। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी कोलियरी में सुरक्षा नियमों के तहत काम करें। सेवानिवृत्त कर्मियों का ग्रेच्यूटी, सीएमपीएफ, पेंशन आदि समय पर भुगतान करें।
कर्मियों का समय पर प्रमोशन दिया जाए। मृतक कर्मियों के आश्रितों को समय पर सारा भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि कारो परियोजना के विस्थापितों का निराकरण कर उसे उचित मुआवजा देकर पुनर्वास किया जाए। कारो परियोजना में पीने के पानी की समस्या है। कहीं भी पीने का पानी की व्यवस्था नहीं है। शौचालय की कमी है।
जहां शौचालय है, वहां पर पानी की व्यवस्था नहीं है। इन सभी कार्य को प्रबंधन दुरुस्त करें। मौके पर परियोजना पदाधिकारी केडी प्रसाद, प्रबंधक, परियोजना अभियंता असैनीक, परियोजना अभियंता विद्युत यांत्रिक, कार्मिक प्रबंधक रमेश कुमार, यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, नंदकिशोर सिंह, भोलानाथ चक्रवर्ती, सोमेन मजूमदार, अशोक कुमार सिंह, रविंद्र कुमार चौहान, बबलू सिंह, मोहन लाल बंजारा, गुलाब सिंह आदि उपस्थित थे।
251 total views, 1 views today