पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अनुगुल जिला के हद में तालचेर ब्लॉक के गुरुजंग गांव में स्वामी लक्ष्मणानंद सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया।
ज्ञात हो कि, 23 अगस्त 2008 को कंधमाल जिले में मारे गए हिंदू संत गुरुजंग गांव के रहने वाले हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रधान ने प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि संत लक्ष्मणानंद सरस्वती उनके आदर्श हैं। वे उनके महान गुणों को अपनाने की कोशिश करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें समाज में उनके योगदान और समाज के हाशिए पर मौजूद वर्ग के प्रति उनके नरम रुख को याद रखना चाहिए। जिस तरह वह कंधमाल जिले में आदिवासियों को पढ़ा रहे थे। उसी तरह हम यहां उनके गांव के छात्रों को पढ़ाने की कोशिश करेंगे। मौके पर दर्जनों गणमान्य सहित मंत्री समर्थक उपस्थित थे।
191 total views, 2 views today