एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में फुसरो स्थित बेरमो प्रखंड मुख्यालय में 20 जुलाई को फुसरो युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश सहित प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ मधु कुमारी से मिलकर उन्हें बुके देकर स्वागत किया। मधु कुमारी के बेरमो में पदभार संभालने के बाद स्थानीय व्यवसायियो के साथ उनकी यह पहली मुलाकात थी।
मौके पर संघ अध्यक्ष आर उनेश ने बीडीओ से मुलाकात के दौरान बाजार के समस्याओं से अवगत कराया। उनसे आग्रह करते हुए कहा कि व्यवसायी संघ के कार्यालय में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए विशेष कैंप लगाया जाय।
जिसमें बाजार के छोटे छोटे दुकानदार जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा वैक्सीन नहीं ले पा रहे है, उन लोगो के लिए मददगार साबित होगी। जिस पर बीडीओ मधु कुमारी ने सहमति जताते हुए जल्द कैंप लगाने की बात कही।
बीडीओ मधु कुमारी (BDO Madhu kumari) ने फुसरो बाजार के व्यवसायियों से वैक्सीन लेने का आग्रह किया। उन्होंने कोरोना की टेस्टिंग में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। जिससे कोई पॉजिटिव निकलता है तो उसे समय से इलाज कराया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है।
इस पर लगभग हम लोग काबू पा चुके हैं। टेस्टिंग और टीकाकरण में हमारा सहयोग करें। उन्होंने रहिवासियों से आग्रह किया कि मास्क जरूर लगाएं और सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करें। बीडीओ ने संघ अध्यक्ष से कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार के दिशा निर्देश का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस महामारी से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए एक सप्ताह के अंदर फुसरो बाजार में विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाने का प्रयास करेंगे।
इसमें सभी की सहयोग जरूरी है। मौके पर संघ के संरक्षक मो. इलियास हुसैन, उपाध्यक्ष मंजूर हुसैन उर्फ जिया, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, व्यवसायी रोहित मित्तल आदि मौजूद थे।
513 total views, 2 views today