वाहन के धक्के से मौत की आशंका
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह डुमरी सड़क मार्ग पर बंदरकुपी के समीप सड़क किनारे झाड़ी से 23 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया। सुबह में राहगीरों की नजर शव पर पड़ी। जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई।
घटना की खबर पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय रहिवासियों को आशंका है कि बीते 22 फरवरी की देर रात किसी अज्ञात वाहन के धक्के से व्यक्ति की मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
111 total views, 1 views today