प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में धनबाद रेल मंडल के फुसरो व अमलो हॉल्ट के बीच ढोरी पांच नंबर के समीप बनारसी होटल के पीछे रेलवे ट्रैक से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। शव रेलवे ट्रेक पर क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर बेरमो पुलिस घटनास्थल पर पंहुची। बेरमो पुलिस ने आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी को सूचना दे दी है। जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर की संध्या ढोरी पांच नंबर के समीप पोल क्रमांक 30/5-6 पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा गया। सूचना मिलते ही बेरमो थाना से पुलिस अवर निरीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जांच की। जांच में पुलिस को मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात व सामान नहीं बरामद किया जा सका है।
इस कारण शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है। पुलिस ने आशंका जतायी है कि संभवत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है। घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। इस अवसर पर यंग ब्लड के केंद्रीय अध्यक्ष जावेद खान सहित विवेक चौरसिया, आशुतोष कुमार, मिथिलेश कुमार सहित दर्जनो रहिवासी उपस्थित थे।
58 total views, 1 views today