प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार में खड़ी कार से 22 मार्च को एक अज्ञात शव बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार फुसरो बाजार स्थित गीता टेलर्स के सामने खड़ी टाटा नेक्सन कार क्रमांक-JH 09AR/3756 में एक अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया। यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई। आसपास के रहिवासियों की भीड़ उक्त स्थल पर जमा हो गई।
बताया जाता है कि बेरमो थाना की पुलिस सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इसके बाद शव की पहचान के लिए सीसीएल ढोरी केंद्रीय अस्पताल में मर्चरी में रखा जाएगा।
इस संबंध में संबंधित कार मालिक सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एसडीओसीएम कल्याणी परियोजना में कार्यरत कर्मी राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वे रोज की भांति बीते 21 मार्च की रात करीब साढ़े दस बजे सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर घर चले गये थे। दूसरे दिन 22 मार्च की सुबह 8 बजे जब ड्यूटी जाने के लिए कार का दरवाजा खोला तो कार में अज्ञात शव देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना बेरमो थाना को दी है।
घटना के बावत पुलिस इंस्पेक्टर सह बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि शव की स्थिति देख प्रतीत हो रहा है कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त होगा। संभवतः रात्रि में वाहन मालिक ने कार का दरवाजा बंद नही किया था। इसी से अज्ञात व्यक्ति वाहन में चला गया। अंदर कुछ कर रहा होगा उसी में शॉर्ट सर्किट से धुआं होने तथा गेट लॉक हो जाने से उसकी मौत हुई होगी।
फिलहाल इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उसके बाद सीसीएल ढोरी के केंद्रीय अस्पताल में पहचान हेतु शव को 72 घंटे रखा जाएगा। इस संबंध में युवा व्यावसायिक संघ फुसरो के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह व्यक्ति चोरी के इरादे से वाहन में गया था।
चोरी करने के दौरान ही तार में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे इसकी मौत हुई है। मौके पर बेरमो थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनूप नारायण सिंह तथा मनोहर मंडल, युवा व्यवसायी संघ के सचिव बैजू मालाकार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, बेरमो चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, सुशांत राईका सहित काफी संख्या में आम रहिवासी उपस्थित थे।
94 total views, 1 views today