एस.पी.सक्सेना/बोकारो। युनाइटेड मिल्ली फोरम के प्रदेश महासचिव अफ़जल अनीस ने बोकारो के जिला कल्याण पदाधिकारी को पत्र भेजकर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति आवेदन का सत्यापन नहीं किये जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण कहा है। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सत्यापित करने की मांग संबंधित पदाधिकारी से की है।
यूएमएफ महासचिव अफ़जल अनीस ने 27 दिसंबर को प्रेषित पत्र में (पत्रांक-36/BM/2021) के माध्यम से कहा है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार (Indian Government) के द्वारा चलाये जा रहे छात्रवृत्ति योजना 2021-22 के तहत बोकारो जिला के कई विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है।
खेद की बात है कि विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधन अभितक उन आवेदनों को सत्यापित नहीं किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि गोमियां प्रखंड के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के प्राचार्य ने छात्रों का आवेदन लेने से हीं इंकार कर दिया है।
ऐसे में वहां अध्ययनरत अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति का मिलना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने पत्र में कहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के जिन छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है उनके आवेदन का जांचोपरांत ऑनलाइन सत्यापन कराया जाये। साथ हीं जो विद्यालय अपने छात्रों का आवेदन लेने से इंकार कर दिया है उन्हें मामले में आदेश दें।
प्रदेश महासचिव ने कहा है कि विद्यालय एवं महाविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं। ऐसे में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की यह योजना कागज पर हीं सिमट कर रह जाएगा। इस संबंध में डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के प्राचार्य डॉ एस के शर्मा ने दूरभाष पर कहा कि उनपर लगाये गए आरोप मनगढ़ंत व् बेबुनियाद है।
320 total views, 1 views today