फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। झारखंड में चुनाव आयोग के द्वारा बार -बार चुनाव कराने की कोशिश की जा रही है। आयोग अपनी ओर से चुनाव कराने के लिए तैयार है, लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री चुनाव नहीं कराना चाह रहे हैं। यह झारखंड प्रदेश की जनता के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि केंद्र सरकार (Central government) चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर रही है।
उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता सह हिंद मजदूर किसान पंचायत के जरीडीह प्रख़ंड अध्यक्ष मस्तान मिश्रा ने 2 दिसंबर को प्रेस वार्ता में कही। मिश्रा ने कहा कि झारखंड प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं कराने से पूरा विकास कार्य बाधित हो गया है।
झारखंड प्रदेश (Jharkhand Pradesh) का विकास के लिए जल्द से जल्द प़ंचायत चुनाव कराने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार अगर जल्द से जल्द चुनाव नहीं कराती है, ऐसी स्थिति में बहुजन समाज पार्टी चुनाव कराने के लिए जोरदार आंदोलन करेगी।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से केशर रजवार, हरी महतो, मनोज रजवार, विशाल महली, नन्द किशोर महतो, शंकर महतो आदि उपस्थित थे।
214 total views, 1 views today