मात्र एक चिकित्सक ने संभाला कमान, शिविर में 147 लोगों ने कराया ईलाज
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited) ढोरी एरिया द्वारा एनसीआरएपी अंतर्गत एसडीजीओआरएम धोरी क्षेत्र द्वारा 6 दिसंबर को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
शिविर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में आयोजित किया गया। जिसमें मरीजों का स्वस्थ जांच तथा नि:शुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैंप में सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी ने दो चिकित्सकों के जगह मात्र एक चिकित्सक सीएसआर विभाग इंचार्ज डॉ अनिरुद्ध ने अकेले सभी 147 मरीजों की स्वास्थ्य जांच व इलाज की। मरीजों में सर्वाधिक महिलाएं उपस्थित थी। हालांकि प्रारम्भ में चिकित्सा दल को कुछ परेशानी हुई, पर टीम के सदस्यों ने धैर्य से काम लिया।
ज्ञात हो कि, एक दिन पूर्व गांव के विभिन्न मुहल्ले में प्रचार ऑटो रिक्शा से किया गया था। आज मुख्य फार्मासिस्ट राजेंद्र कुमार प्रताप, फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद, आया सावित्री देवी, अफरोज आलम, गणेश तुरी, शिबू कमार आदि ने मरीजों को जांच एवं दवा वितरण में सहयोग किया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद आदि प्रतिनिधि सक्रिय रहे।
198 total views, 1 views today