प्रहरी संवाददाता,पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली बनेथानधाम स्थित बाजार शेड में लगने वाले सप्ताहिक हाट नववर्ष का प्रथम बाजार लगा।
जानकारी के अनुसार 3 जनवरी को यहां लगे साल के प्रथम हाट में समानों की खरीदारी करने वालों की संख्या अधिक रहा। वहीं खरीददारों की अपेक्षा सामानों की उपलब्धता इस बार कम देखी गई, जिससे अनेकों खरीददारों को निराश लौटना पड़ा।
बताते हैं कि, उक्त पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार की उपस्थिति में युवकों ने भीड़ को देखते हुए दुकानदारों को ऊपर के खाली शेड में भी दुकान लगाने का निर्देश दिया गया।
मौके पर मुखिया कपरदार सहित उप मुखिया रियाज अहमद, प्रफूल्य चटर्जी, मोती रजवार, संजय विश्वकर्मा, भगवानदास नायक, निताई रजवार, राधे मास्टर, परसूराम नायक, मुन्ना जायसवाल, गौरबाबा, सचिन मिश्रा, भोला राज, किशोर प्रगनैत सहित सैकड़ों रहिवासी उपस्थित थे, जिसमे महिलाओं की संख्या सर्वाधिक देखी गयी।
124 total views, 5 views today