प्रहरी संवाददाता/मुंबई। भाजपा संसद ठाकुर प्रज्ञा सिंह ने कहा कि मुझे वसई की अद्भुत, ऐतिहासिक पुण्यभूमि पर आने का सौभाग्य मिला है और वसईकरों ने जिस प्रकार मेरा स्वागत किया है, उससे मैं अभिभूत हुई हूँ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने बताया कि अशिक्षितों को सनातन की परिभाषा का ज्ञान लेना चाहिए।
यह कार्यक्रम वसई रोड स्थित साईनगर मैदान (Sainagar Ground) पर हुआ जहां सनातन राष्ट्रचेतना सभा के दौरान साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने मार्मिक विचार प्रस्तुत किए। मंच पर सोशल एक्टिविस्ट उत्तम कुमार, किरण भोईर, श्रीराज नायर, महा मंडलेशवर सदानद बेन, रामदास, सुभाष भट्टे, सुरेश प्रजापती, दिलीप जोशी, राजन नाईक, भाजप जिल्हाध्यक्ष महेंद्र पाटील, मनोज पाटील, जोगद्रप्रसाद, अपर्णा पाटील, अभिजित राणे, किरण भोईर, रामदास मेहेर आदि उपस्थित थे।
संसद ठाकुर प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सनातनी हिंदू हैं, लेकिन हम डरते नहीं, सनातन का विरोध करने वालों को हिंदुस्थान का इतिहास याद रखना चाहिए। अयोध्या के राजा भगवान श्रीराम जंगल में गए और दिखाई देने वाले राक्षसों का शिकार किया और उनका बिहार करके साधु संत समाज को यातनाओं से मुक्ति दिलाई. उन्होंने लंका में घुसकर अहंकारी रावण का वध किया। इस प्रकार की हमारी शाश्वत शिक्षा है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई अन्याय और अत्याचार कर रहा है तो उसे बिल्कुल भी न छोड़ें। जो हिंदुओं को भगवा आतंकवादी कहते हैं उन्हें स्वाहा कर दो. कार्यक्रम का संचालन हरेश्वर नाईक ने किया।
207 total views, 2 views today