प्रहरी संवाददाता/उजियारपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur distric) के हद में हसनपुर (Hasanpur) में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के नेतृत्व 10 दिसंबर को सुबह से ही बाजार के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
वाहन जांच के दौरान वाहन चालक के मास्क व दो चक्के व चार चक्के वाहन की डिक्की की जांच की गई। साथ ही सवार चालक के कमर की भी जांच की जा रही थी। जिससे बिना लाइसेंस वाले चालकों में हड़कंप मच गया। जांच के क्रम में मुख्य रूप से वाहन के कागजात, जूता, हेलमेट की जांच की जा रही थी। जिसके कागजात में कमी पाई गई उनसे जुर्माना वसूला गया। साथ ही मास्क की अनिवार्यता को लेकर भी सख्ती दिखाई गई। इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा भीड़भाड़ वाली जगहों व चालकों को बिना मास्क नही निकलने की सलाह दी गयी। थानाध्यक्ष ने बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों से हेलमेट के प्रयोग करने व कोरोना से बचाव हेतु मास्क के प्रयोग करने की अपील करते हुए खुद को सुरक्षित रहने को कहा। मौके पर अवर निरीक्षक अजीत कुमार, विशाल कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक जितू प्रसाद यादव आदि मौजूद थे।
288 total views, 1 views today