प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। वरीय कांग्रेस प्रतिनिधि सत्यजीत मिश्रा के नेतृत्व में 7 नवंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में अंगवाली से फुसरो मार्ग के बीच स्थानीय दामोदर नदी स्थित छठ घाट एवं मार्ग को दुरुस्त किए जाने का कार्य शुरू कराया गया।
मिश्रा ने बताया कि अंगवाली गांव सहित राजाटांड़, छपरडीह के श्रद्धालु छठ व्रत करने वाले दर्जनों परिवार के लोग यहां के छठ घाट में हर वर्ष शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर गांव के कई श्रद्धालु व समाजसेवी पंडाल सहित व्रतियों के लिए वस्त्र बदलने का कक्ष, रात्रि संकीर्तन आदि की भी व्यवस्था करते हैं।
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी सत्यजीत मिश्रा के साथ अजय जयसवाल, दामोदर मिश्रा, लक्ष्मण मिश्रा, हिमाचल मिश्रा, महेंद्र कपरदार, सूरज घासी आदि कई उपस्थित थे।
211 total views, 1 views today