प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन अमलो शाखा द्वारा ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) उत्खनन परिसर में 19 अप्रैल को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनता मजदूर संघ को छोड़कर दर्जनों कोयला मजदूरों ने क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह शाखा सचिव गणेश मल्लाह के समक्ष राकोमयू का दामन थामा।
मौके पर गणेश मल्लाह ने कहा कि कई मजदूर साथी जमसं छोड़कर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह पर आस्था व्यक्त करते हुए अब हमारे साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूनियन की रीति नीति से प्रभावित होकर 30-35 मजदूर सदस्यता ग्रहण की हैं।
शाखा अध्यक्ष जयराम सिंह, महफूज आलम और प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि राकोमयू संगठन श्रमिकों के हित के लिए काम करता है। इसी से प्रभावित होकर बड़े पैमाने पर मजदूर यूनियन की सदस्यता ग्रहण की है। जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी। जमसं छोड़कर राकोमयू में शामिल हुए पवन कुमार पांडेय ने कहा कि वे पूर्व में जनता मजदूर संघ मे शामिल हुए थे, लेकिन उक्त संघ अब मजदूरों की लड़ाई नहीं लड़ रही है, इसलिए अब हम सभी आरसीएमयू के साथ जुड़े हैं।
यूनियन मे शामिल होने वालो में पवन कुमार पांडेय, जय शंकर उपाध्याय, राजेश्वर दास, संतोष दिगार, सहदेव दिगार, होरी लाल, अशोक कुमार महतो, जिलानी अंसारी, राजू उरांव, राकेश चौधरी, विश्वकर्मा मांझी, हराधन बाउरी, हेमंत कुमार आदि श्रमिक उपस्थित थे।
37 total views, 4 views today