प्रशासनिक अधिकारी एवं रहिवासियों ने नदी घाट का किया सफाई, स्वच्छ रखने का लिया संकल्प
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) के निर्देश पर नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिले में गंगा (दामोदर) स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 29 मार्च को बोकारो जिला के हद में नावाडीह प्रखंड के खरपीटो खाईयोखार तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान की अगुवाई नावाडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने किया। उनके साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व काफी संख्या में महिला – पुरूष रहिवासी उपस्थित थे।
सभी ने मिलकर तालाब व उसके आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। आसपास की गंदगी को झाड़ू लगाकर साफ किया। इस अवसर पर बीडीओ एवं सीओ ने उपस्थित रहिवासियों को नदियों/तालाब समेत अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प दिलाया।
जानकारी के अनुसार 30 मार्च को पखवाड़ा के समापन पर नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा (दामोदर) स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कसमार अंचल में आमजनों की जागरूकता के लिए गर्री, कालोबेंदी बांध की साफ-सफाई एवं श्रमदान आदि का आयोजन किया जाएगा।
161 total views, 1 views today