अधिकारियों ने प्रशासन से लगाया छाई ट्रांसपोटिग सुचारू करवाने की गुहार
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दर्जनों ग्रामीण रहिवासियों ने झामुमो के बैनर तले 21 अप्रैल को डीवीसी के बोकारो थर्मल से होनेवाले छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप्प करा दिया।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण रहिवासियों ने बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के नूरीनगर के समीप स्थित डीवीसी का ऐश पौंड से होने वाली छाई ट्रांसपोटिंग कार्य अनिश्चित काल के लिए ठप कर दिया है। इस संबंध में झामुमो के वरीय नेता सुन्दर महतो ने बताया कि हाइवा डम्फरों से होने वाली छाई ट्रांस्पोटिग कार्य के दौरान सड़क में पानी का छिड़काव डीवीसी प्रबंधन द्वारा नही किया जा रहा है।
जिस कारण ग्रामीण छाई प्रदूषण से परेशान है। उन्होंने बताया कि आए दिन यहां सड़क दुर्घटना हो रही है। इसके अलावे उपरघाट के ग्रामीण क्षेत्रों से बोकारो थर्मल स्कूल पढ़ाई हेतु आने वाले ग्रामीण छात्रों के लिए स्कूल बस की व्यवस्था डीवीसी द्वारा नहीं की गई है। जबतक सड़को में पानी का छिड़काव नही होगा एवम प्रबंधन द्वारा स्कूल बस की व्यवस्था नहीं की जाती है, तबतक छाई ट्रांस्पोटिग कार्य ऐश पौंड से बाधित रहेगा।
इस सम्बंध में बोकारो थर्मल प्लांट के उप महा प्रबंधक बीजी होलकर ने कहा कि झामुमो की ओर से बेवजह छाई ट्रांस्पोटिग कार्य बाधित किया गया है, जबकि छाई ट्रांस्पोटिग कार्य के दौरान सड़को पर नियमित पानी का छिड़काव किया जाता है।
छाई ट्रांसपोटिग कार्य को सुचारू करने में मदद की गुहार डीवीसी अधिकारियों द्वारा बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी से किया गया है। होलकर ने कहा कि यदि जल्द हीं छाई ट्रांस्पोटिग कार्य सुचारू नही हुई तो बोकारो थर्मल प्लांट बंद हो जाएगी।
126 total views, 1 views today