सुरक्षा कारणों एवं आमजनों को मूलभूत सुविधा के उद्देश्य से जिला प्रशासन का निर्णय
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कमलडीह पुरानी पंचायत सचिवालय में पुराने चास अनुमंडल कार्यालय परिसर में अवर निबंधन कार्यालय संचालित था, जो पूर्व में ही भवन प्रमंडल द्वारा निष्प्रयोजित घोषित किया गया है।
उक्त जानकारी बोकारो जिला उपायुक्त द्वारा देते हुए बताया गया कि उक्त भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर होने एवं इसके खिड़की, दरवाजा, छत की जर्जर स्थिति तथा सुरक्षा का अभाव आदि के कारण निबंधन से संबंधित अति महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित नहीं है। साथ ही पुराने अनुमंडल कार्यालय को नये भवन में हस्तांतरित होने के कारण पुराने अनुमंडल कार्यालय परिसर असुरिक्षत हो गया है। आमजनों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएँ भी उपलब्ध नहीं है।
उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में चास के आईटीआई मोड़ के समीप नव निर्मित भवन में अनुमंडल कार्यालय चास संचालित हो रहा है। जिला उपायुक्त सह-जिला दण्डाधिकारी जिला निबंधक होने के कारण उनका दायित्व है कि निबंधन से संबंधित सभी अति महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाय। साथ हीं आम नागरिक जो निबंधन से संबंधित कार्यों के लिए कार्यालय आते हैं, उनकी भी सुरक्षा के साथ-साथ उन्हें मूलभूत नागरिक सुविधाएँ उपलब्ध करायी जाय। फलस्वरूप जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी 10 मार्च से अवर निबंधन कार्यालय चास का संचालन नये अनुमंडल कार्यालय के भू-तल से होगा।
कहा गया कि नये अनुमंडल कार्यालय भवन में न केवल दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जायेगा, बल्कि आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ यथा शुद्ध पेयजल, बिजली, अच्छी शौचालय, बैठने की बेहतर व्यवस्था इत्यादि जो नये भवन परिसर में उपलब्ध है उसका लाभ भी मिलेगा।
81 total views, 2 views today