चपरी गेस्ट हाउस में ढोरी प्रबंधन सीआईएसएफ और पुलिस की संयुक्त बैठक
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) के ढोरी क्षेत्र में कोयला, डीजल और लोहा चोरी के साथ अवैध उत्खनन रोकने व एरिया में आ रही विभिन्न समस्या को दूर करने के लिए प्रबंधन, पुलिस व सीआइएसएफ (CISF) की संयुक्त पहल शुरू की गयी है। इसको लेकर 14 दिसंबर को चपरी रेस्ट हाउस में बैठक हुई।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के सिनियर कमांडेंट पी चंद्रा ने कहा कि किसी भी हाल में कोयला चोरी नहीं होने दी जायेगी। ऐसा होता है तो तुरंत सूचना दें। उस पर त्वरित कार्रवाई होगी।
जीएम एम केअग्रवाल ने कहा कि कोयला चोरी रोकना ही हमारा लक्ष्य नहीं है, बल्कि ग्रामीणों को दक्ष बना कर कोयला चोरी से दूसरी ओर ध्यान ले जाना है। इसी से एरिया का विकास होगा। जीएम ने अपने क्षेत्र में हो रही समस्याओं को एक-एक कर बैठक में बताया।
समस्याओं में मुख्य रूप से अवैध उत्खनन, कोयला, डीजल व लोहा की चोरी थी। सीआईएसएफ के सिनियर कमांडेंट पी चंद्रा और थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने कहा कि इस तरह की बैठक से ही आपसी समन्वय बनता है। कोयला चोरी व अवैध उत्खनन को रोकने के लिए बल की कमी नहीं होने दी जायेगी।
मौके पर रांची से आए कैप्टन मेजर मनीष, एसओपी प्रतुल कुमार, एसओएक्स आरके सिंह, पीओ कुमार सौरभ, पीओ विपिन गुप्ता, पीओ बी के साहू, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूके, आदि।
एसओसी सतीश सिन्हा, कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, सीआईएसएफ के एम आर रहमान, डी ए मीणा और जीएस सिंह, पेटरवार एएसआई कालीचरण, क्षेत्रिय सिक्योरिटी इंचार्ज उमाशंकर महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
393 total views, 1 views today