प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। विभागीय निर्देशों के अनुपालन के तहत 8 सितंबर को पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली के छात्र-छात्राओं ने दोपहर भोजन(मिड-डे मिल) के पूर्व साबुन से हाथ धोया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार ने बताया कि इसे लेकर स्कूली बच्चों के लिए पर्याप्त साबुन की व्यवस्था किया गया था। उन्होंने बताया के क्रमवार भोजन के पूर्व सभी बच्चों ने विधिवत साबुन से हाथ, मुंह साफ किए।
उन्होंने यह भी बताया कि इन बच्चों में भोजन के पूर्व हाथ धोने की आदत तो लगेगे ही, साथ ही इनके जरिए पारिवारिक सदस्यों के बीच यह प्रचार, प्रसार नितांत आवश्यक है।
मौके पर उक्त विद्यालय के शिक्षक एल. डी. मुंडा, शैलेश खन्ना, शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, यमुना प्रसाद कपरदार, दीपक कपरदार, रितेश बर्मन आदि मौजूद थे।
.
233 total views, 1 views today