राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत 28 सितंबर को बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जानकारी के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान का शुभारम्भ डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक (प्रशासन) बीजी होलकर ने किया। साथ ही उनके साथ सहायक प्रबंधक सैयद अशरफ, डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय के प्राचार्य धनंजय कुमार, आदि।
आरती रानी, शिक्षक सुकेश प्रजापति, रमेश कुमार, दिनेश कुमार, खेदन रजक, विमलेश मिश्रा, आरती रानी, एफ.लकड़ा, एसके झा, छाया कुमारी, ईशा कुमारी, विभा सिन्हा, आशा कुमारी, अरविन्द, ममता, दीपनारायण सहित विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों ने स्वच्छ भारत, स्वच्छ डीवीसी, स्वच्छ बीटीपीएस की शपथ ली। मौके पर उप महाप्रबंधक होलकर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने आस पास के पर्यावरण को स्वच्छ रखना है। तभी स्वच्छता पखवाड़ा की सार्थकता सिद्ध होगा।
98 total views, 1 views today