ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित गोल्डन जुबली मैदान में अंडर 14 तेनुघाट प्रीमियर लीग मैच का उद्घघाटन 6 जनवरी को स्थानीय पंचायत की उप मुखिया रीता सिंह ने किया।
उद्घघाटन के अवसर पर उप मुखिया रीता सिंह ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि उनके द्वारा बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी ध्यान दिया जा रहा है। जिससे यह प्रतीत होता है वह दिन दूर नहीं है जब ना सिर्फ पढ़ाई में बल्कि खेलकूद में भी यहां के बच्चे अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।
उद्घाटन मैच में यंग एकादश तेनुघाट ने जय माँ शेरावाली क्लब को पांच विकेट से हराया। जय माँ शेरावाली क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 43 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी यंग एकादश की टीम ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अनिकेत नंदन उर्फ लाल बाबू को घोषित किया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका कृष झा और पियुष कटरियार, स्कोरर की भूमिका छोटू कुमार, कमेंटेटर की भूमिका प्रियांशु और मयूर ने निभाई।
146 total views, 1 views today