एस.पी.सक्सेना/बोकारो। भारतीय जनता युवा मोर्चा के बोकारो जिला (Bokaro district) मंत्री मनोज पांडेय (Manoj Panday) ने 13 जून को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विगत दिनों मुख्यमंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुए वेदांता इलेक्ट्रोस्टील के सौ बेड अस्पताल उद्घाटन कार्यक्रम से जिस प्रकार चंदनक्यारी के विधायक अमर बाउरी को दूर रखने की गंदी राजनीति की गई यह न केवल किसी लोकतांत्रिक व्यवस्था अपितु लोक पद्धति से चुने हुए जनप्रतिनिधि और उस क्षेत्र के जनमत का भी अपमान है। यह अत्यंत दुखद है।
भाजयुमो जिला मंत्री ने कहा कि वेदांता प्रबंधन स्थानीय विधायक को हल्के में लेने का दुस्साहस न पाले। उन्होंने कहा कि बीते 9 मार्च को राज्य विधानसभा के बजट सत्र में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन के पटल पर कहा था कि क्लोज रूम (बंद कमरे) की जन सुनवाई का कोई औचित्य नहीं है। इसको रद किया जाएगा। इसके बावजूद अभी तक वेदांता प्रबंधन ने उस जन सुनवाई को रद्द नहीं किया। वेदांता प्रशासन शीघ्र उसे रद्द कर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक से माफी मांगे और क्षेत्र के रैयत-मजदूर हित को अपनी प्राथमिकता में शामिल करे, अन्यथा भाजयुमो सड़क पर उतर आंदोलन से भी बाज नहीं आएगा।
305 total views, 1 views today