एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग पर पिछरी के समीप अनियंत्रित होकर छाई लदा टैकर पलट गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 मई को टैकर क्रमांक-JH 01CP/3760 डीवीसी के बोकारो थर्मल से सिन्दरी फ्लाई ऐश (छाई) लेकर जा रहा था। इसी क्रम में पिछरी के समीप जैनामोड़ की ओर से आ रहे एक बाइक को बचाने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। बताते चलें कि इस घटना में किसी तरह की किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
210 total views, 1 views today