प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में 9 अक्टूबर की दोपहर कथारा – गोमिया मुख्य मार्ग के पुराना किशन ढाबा और छिलका पुल के बीच एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। घटना में कार चला रहे सीसीएल कथारा वाशरी के कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर बाल बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार कार्मिक प्रबंधक रत्नाकर शनिवार होने के कारण लगभग 12 बजे दिन कथारा वाशरी से अपनी निजी स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक-JH09AE/5169 से रांची जा रहे थे। इसी बीच बंद पड़े किशन ढाबा से आगे तीखा मोड़ के समीप सामने से आ रहे एक अज्ञात कोयला लोड हाइवा से बचने के क्रम में बाईं ओर खेत में गाड़ी उतार दी।
अत्यधिक ढलान के कारण कार अनियंत्रित होकर पुरी तरह पलट गया। संयोगवश एन मौके पर कार का एयर बैग खुल गया। इसकी वजह से कार चला रहे अधिकारी रत्नाकर बाल बाल बच गए। जिससे उनके शरीर के बाहरी भागो में किसी तरह की चोट नहीं लगी।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार रत्नाकर खुद कार से बाहर निकल कर प्राथमिक उपचार के लिए कथारा क्षेत्रीय अस्पताल गए। जहां उनकी स्वास्थ्य जांच के बाद अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम ने एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया।
चिकित्सक डॉ राम के अनुसार खतरे की कोई बात नहीं है। मौके पर बोकारो थर्मल पुलिस पहुंच घटना की जांच पड़ताल कर घटनास्थल से कार को जब्त कर लिया है।
448 total views, 1 views today