कार में लगी आग, सवार तीन लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला
प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह (झारखंड)। गिरीडीह जिला के हद में देवरी में 13 मई को बिजली के खम्भे में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार टकराने से कार में आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिला के देवरी थाना (Giridih district devari police station) के हद में महेशिया दिघी मोड़ के पास गिरिडीह की ओर से जमुई जा रही कार बिजली के खंभे से टकराने से कार में आग लग गई। बताया जाता है कि तेज रफ्तार के कारण चालक ने कार का संतुलन खो दिया। जिस कारण कार सड़क से उतरकर पोल से टकरा गई। पोल से टकराते ही कार में आग लग गई। स्थानीय ग्रामीण रहिवासियों के सहयोग से कार सवार तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राहत कार्य में यदि थोड़ी देरी होती तो बड़ी अनहोनी घटना हो सकती थी। स्थानीय रहिवासियों ने ही किसी तरह आग पर काबू पाया। तबतक कार जलकर राख हो गई।
304 total views, 1 views today