घटना में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। जरीडीह थाना (Jaridih police station) के हद में बोकारो रामगढ़ राष्ट्रीय उच्च पथ पर 2 अगस्त को हुई एक सड़क हादसे में संडेबाजार निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना 2 अगस्त की शाम के लगभग 4:30 बजे की बताई जा रही है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बेकाबू कार असंतुलित होकर विपरीत दिशा से आ रही एक अपाची बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। इस क्रम में उक्त कार दूसरा बाइक टीवीएस को भी धक्का मार दिया।
इसमें अपाची बाइक पर सवार गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडेबाजार निवासी 23 वर्षीय राकेश कुमार पांडेय अस्पताल जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। जिसे जैनामोड़ रेफ़रल अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
वही अपाची में मृतक युवक के साथ सवार एक अन्य 25 वर्षीय युवती सुमन कुमारी हादसे के दौरान गंभीर रूप से जख्मी हो गई। टीवीएस में सवार आशीष दत्ता एवं उनकी नानी पूर्णिमा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
दोनों घायल चास के काला पत्थर निवासी बताया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचकर जरीडीह थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
238 total views, 2 views today