पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में भद्राशाही पंचायत के टोंटो हवाई पट्टी के समीप 18 जनवरी को कार और मोटरसाइकिल (बाईक) की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाईक सवार चाचा भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उक्त घटना अपराह्न करीब 12:45 बजे की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 520 जब से चार लेन बन गया है, तब से आए दिन छोटी एवं बड़ी घटनाए घटित होती रहती है।
बताया जाता है कि 18 जनवरी की दोपहर कार क्रमांक-OR14 N/ 2134 भद्राशाही से कोइड़ा की तरफ जा रही थी। तभी की गति अत्यधिक होने कारण स्टियरिंग अनियंत्रित हो गयी।
जिसके परिणामस्वरूप कार ने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया। बताया जाता है कि जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार चाचा भतीजा को गंभीर चोट आई। मोटरसाइकिल सवार रमेश मुण्डा तथा पीछे बैठे उनके भतीजे भारत मुण्डा को स्थानीय रहिवासियो की मदद से नरभेराम पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के एम्बुलेंस से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र में लोसरदा गाँव निवासी चाचा और भतीजा का चिकित्सा चल रहा है।
चश्मदीदों के अनुसार अनियंत्रित गति के कारण हर दिन इस मार्ग पर दुर्घटना घटित हो रही है। जैसा कि हर दुर्घटना के बाद होता वैसे ही इस बार भी बड़बिल पुलिस वाहन को अपने अधिकार में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। ऐसे में सवाल उठता है कि लगातार दुर्घटना के बाद भी प्रशासन कब तक कुम्भकर्ण की निद्रा में सोता रहेगा।
169 total views, 2 views today