प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत को लेकर उत्साहित गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय इसे भाजपा की नीतियों की जीत और पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व करार दिया।
पूर्व सांसद पांडेय ने 8 दिसंबर की संध्या बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो बाजार स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर में जगत प्रहरी से भेंट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र कुमार मोदी के कुशल नेतृत्व में गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत राष्ट्रवाद, विकास एवं सुशासन मॉडल की जीत है।
पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि गुजरात ने पिछले दो दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए है। आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत का नया कीर्तिमान रचा है। हर वर्ग ने पूरे दिल से भाजपा को आशीर्वाद दिया है। यह भाजपा की नीतियों में जनता के अटूट विश्वास की जीत है।
190 total views, 1 views today