विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां-ललपनिया मुख्य पथ पर हनुमान मंदिर के समीप असंतुलित मोटरसाइकिल चालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में मोटरसाइकल सवार खतरे से बाहर बताया जा रहा है। डॉक्टर ने गंभीर रूप घायल को बेहतर उपचार के लिए रेफर करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना क्षेत्र रहिवासी अजय कुमार महतो एवं पिंटू कुमार महतो 8 मई को ललपनिया स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां गये थे। लौटने के क्रम में गोमियां-ललपनिया मुख्य सड़क पर हनुमान मंदिर के समीप असंतुलित होकर बाईक सहित गिर गये।
उक्त घटना के संबंध में मामूली रूप से घायल पिंटू कुमार महतो ने बताया कि रिश्तेदारी में वे अपने बहन के यहां गये थे। इस दौरान वे अपनी बहन को लेकर जा रहे थे, तभी छरछारिया धाम के समीप अचानक बाईक असंतुलित होने से गिर गये।
बताया कि घटना रात्रि लगभग 9 रात्रि की है। घटना के बाद उक्त मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने वहां से 108 एंबुलेंस को फोन किया और तुरंत गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस से लाया गया।
उक्त हादसे में बाईक चालक अजय कुमार महतो का एक पैर टूट गया और वह अचेत हो गया। गंभीर रूप से घायल अजय का प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से बाहर रेफर करने की बात कही है। हादसे की खबर सुनकर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं।
151 total views, 1 views today