पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक को भेजा जेल
प्रहरी संवाददाता/बगोदर(गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर पुलिस ने अवैध रूप से धनबाद से बिहार ले जा रहें कोयला लदे एक ट्रक को जप्त करने में सफलता पाई है। पुलिस ने मौके से चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी (Saroj Singh Choudhary) ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की धनबाद जिला के हद में गोविंदपुर से अवैध कोयला लोड कर एक ट्रक जो बिहार की ओर जा रहा है। इसी के तहत बगोदर थाना के अवर निरीक्षक सियाराम पंडित व अन्य पुलिस बल के द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान तिरला मोड शेरघाटी होटल के पास एनएच दो पर धनबाद की ओर से आ रहे ट्रकों की जांच करना शुरू कर दिया गया। इसी दौरान ट्रक संख्या JH09Z/5556 को भी रुकवा कर जांच पड़ताल के लिए कागजात मांगी गई। इस दौरान ट्रक चालक डब्लू कुमार पिता अशोक प्रसाद, साकिन कटावत, पोस्ट बटिया, थाना सोन्हो जिला जमुई बिहार ने कहा कि सुबह में कागजात जमा कर देंगे। इस दौरान सुबह में भी कागजात मांगने पर चालक ने कोई कागजात नहीं दिखाया। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त जप्त ट्रक में लगभग 26 टन कोयला लोड है। जिसका विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।
534 total views, 1 views today