एस. पी. सक्सेना/बोकारो। यूनाईटेड मिल्ली फोरम झारखंड द्वारा मिलिये और जानिए अपने पड़ोसियों को के तहत अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी यूएमएफ के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने दी।
इस अभियान के तहत बीते 26 दिसंबर को यूनाईटेड मिल्ली फोरम बेरमो इकाई द्वारा बोकारो जिला के हद में कुरपनिया स्थित आवासीय कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने कहा कि एक अच्छा पड़ोसी वह होता है जो परिवार से बढ़कर अपने पड़ोसी का सहयोग करता है।
उन्होंने कहा कि कुछ भी होने से रिश्ते नातेदार बाद में आते हैं, लेकिन पड़ोसी फौरन हाजिर हो जाते हैं। दुर्भाग्य से जीवन के आपा धापी में ब्यस्त जीवन शैली के कारण हमारे पड़ोस के रिस्तों पर गर्द सी जमती जा रही है। ऐसे में एक दूसरे का दुख दर्द बांटने की परंपरा कमजोर पड़ने लगी है। इस परंपरा को बनाए रखने और आपसी सौहार्द बनाए रखने के मकसद से यूनाईटेड मिल्ली फोरम द्वारा झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में मिलिये और जानिए अपने पड़ोसियो को के तहत अभियान चलाया जा रहा है।
यूएमएफ बेरमो इकाई के संरक्षक नौशाद अख्तर ने कहा कि पड़ोस का रिश्ता कमजोर पड़ने के कारण हम अपने पड़ोसियों के प्रति बहुत सारी गलतफहमियां भी पालने लगे हैं। इन गलतफहमियों का फायदा स्वार्थी और असामाजिक तत्वों को मिलने लगा है।
नतीजा है कि हम पड़ोसी को धर्म-जाति, उंच-नीच और हैसियत के पैमाने पर मापने लगे हैं। इसका असर हमारी कौमी एकता पर पड़ने लगा है। उन्होने कहा कि यह अभियान बीते 20 दिसंबर से शुरू किया गया है और आगामी 31 दिसंबर तक चलेगा। कहा गया कि पिछले साल 21 से 28 अगस्त तक यह अभियान चलाया गया था। मौके पर दर्जनों अमन पसंद रहिवासी उक्त बैठक में शामिल थे।
121 total views, 1 views today