प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बारिश के मौसम में वर्षा व् कड़क धूप से बचाव को लेकर लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा की ओर से 11 सितंबर को स्थानीय सब्जी मार्केट में छतरी का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल सब्जी मार्केट में ग्रामीण क्षेत्रों से आकर बरसात एवं कड़े धूप में बैठ कर सब्जी, गुपचुप, दातुन व अन्य सामान बेचकर अपनी व अपने परिवार का जीविका चलाने वाले गरीब ग्रामीणों के बीच लायंस क्लब द्वारा लगभग 20 की संख्या में बड़े छतरी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा के अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि क्लब की ओर से लगातार गरीब व असहाय जरूरतमंदो की सेवा की जाती रही है। इसके तहत आज बारह बड़े छतरी का वितरण किया गया।
सिंह ने कहा कि बरसात एवं कड़क धूप में भी बैठ कर गरीब ग्रामीण महिला व पुरुषों को सब्जी, दातुन व गुपचुप सहित अन्य सामान बेचने में परेशानी न हो इस उद्देश्य से क्लब की ओर से मदद स्वरूप बड़े छतरी का वितरण किया गया है। इस अवसर पर लायंस क्लब की ओर से अध्यक्ष लायन सुशील सिंह, सचिव ला. सुनील यादव, ला. भुनेश्वर साहू, ला. मनोज कुमार, ला. पीपी श्रीवास्तव, ला. धर्म सिंह आदि उपस्थित थे।
286 total views, 1 views today