एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर 24 जुलाई को जिला के हद में चास स्थित संचालित विभिन्न अल्ट्रासाउंड मशीन और क्लीनिकों का पीसीपीएनडीटी टीम ने निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व चास अनुमंडल पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन कर रहे थे।
मौके पर सदर अस्पताल बोकारो के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, नोडल पदाधिकारी, जिला डाटा प्रबंधक, एनजीओ प्रतिनिधि प्रगति शंकर समेत अन्य उपस्थित थे।
बताया जाता है कि जांच के क्रम में टीम ने चास के जोधाडीह मोड़ स्थित कुमार डायग्नोस्टिक का औचक निरीक्षण किया। टीम ने सेंटर में भारी अव्यवस्था पाया। बताया जाता है कि यहां मरीजों की विवरणी का संधारण सही से नहीं पाया गया।
एसडीओ व् सीएस ने अल्ट्रासाउंड मशीन, कम्प्यूटर, सीसीटीवी मशीन के हार्ड डिस्क, एएनसी रजिस्टर, चिकित्सक के रिकार्ड का भी मिलान किया। मामले में गड़बड़ी पाये जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कुमार डायग्नोस्टिक के अल्ट्रासाउंड कमरा को सील कर दिया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उक्त अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालन में पीसीपीएनडीटी नियमों का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। अधिनियम के तहत सेंटर संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आगे भी टीम अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों का निरीक्षण करेगी। जहां नियमों का अनुपालन नहीं पाया जाएगा, कार्रवाई की जाएगी।
141 total views, 1 views today