एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के कथारा मोड़ वाशरी रोड स्थित राजा मार्केट में 6 जून को वरदान अल्ट्रा साउंड केंद्र का शुभारंभ किया गया। उद्घघाटन गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने विधिवत फीता काटकर की।
वरदान अल्ट्रा साउंड केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि कथारा में अल्ट्रा सोनोग्राफी केंद्र नहीं रहने के कारण यहां के मरीजों को यहां से दूर दूसरे शहर जाकर अपना जांच कराना पड़ता था।
जिससे उन्हें समय के साथ अतिरिक्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि अब इस प्रकार की सुविधा यहां के मरीजों को मिलने लगेगा। जिससे उनके समय की बर्बादी नहीं हो सकेगा।
मौके पर उपस्थित केंद्र की संचालिका लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि वह मूलतः हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ में रहती है। जबकि उनका मायका कथारा से महज 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित होसिर में है। उन्होंने बताया कि उनकी इच्छा थी कि खासकर यहां की महिलाओं को भी शहर के वनिस्पत इस प्रकार की सुविधा उपलब्ध हो सके।
इसलिए उन्होंने यहां अल्ट्रा सोनोग्राफी केंद्र खोलने का निर्णय लिया है। बताया कि विष्णुगढ़ में ऊँ साई सेवा सदन अस्पताल संचालित है जहां तमाम सुविधाऐं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में डॉक्टर गंगाधर महापात्रा द्वारा अल्ट्रासाउंड की तमाम औपचारिकता पूरी की जाएगी।
संचालिका लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि वर्तमान में यहां केवल अल्ट्रा सोनोग्राफी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जबकि निकट भविष्य में यहां सिटी स्कैन, एक्सरे की भी सुविधा देने की उनकी योजना है।
अस्पताल से दूर उक्त केंद्र खोले जाने के संबंध में पूछे जाने पर संचालिका ने कहा कि अस्पताल के समीप उपयुक्त स्थान के अभाव में थोड़ी दूर पर ही सही दुरस्त शहरों में जाने से होने वाले परेशानियो से आसपास के मरीजों को बचाया जायेगा।
मौके पर संचालिका के पिता सह तेनुघाट पीएचईडी कर्मी रामदुलार रविदास, सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम एन राम, भाजपा नेता मनोज तिवारी, ओम प्रकाश दुबे, क्रांति सिंह उर्फ बबलू, कथारा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दुलारी देवी, बांध पंचायत के पूर्व पंसस गोपाल यादव, आदि।
रोहित कुमार दास, अल्ट्रासॉउन्ड केंद्र के कर्मी लीला कुमारी, माधुरी किस्कू, गेंदों कुमारी, हालिम शेख, चन्दन कुमार, माणिक चंद, दीपक कुमार के अलावा छोटन राम, राकेश राम, फंटूश, मो. गुलाम रब्बानी, इदरीश अंसारी आदि उपस्थित थे।
206 total views, 1 views today