जरीडीह में अल्ट्रा पुअर रेस्पोंसिव पंचायत कार्यशाला का आयोजन

आर्थिक विकास व् सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना पंचायतों की जिम्मेदारी-सुकांत

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ स्थित होटल आर्यन इंटरनेशनल में प्रदान संस्था जैनामोड़ एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्था ट्रिकल अप के संयुक्त तत्वाधान में 11 जून को अति गरीब के प्रति जिम्मेदार पंचायत (अल्ट्रा पुअर रेस्पोंसिव पंचायत) विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार आयोजित कार्यशाला में प्रदान संस्था एवं ट्रिकल अप संस्था के पदाधिकारियों सहित जरीडीह प्रखंड के चार पंचायत यथा भस्की, बेलडीह, चिलगड्डा एवं टांड़ बालीडीह के मुखिया, उप मुखिया, ग्राम पंचायत सहायता केंद्र सहायक, पंचायत साथी, नागरिक सहायता केंद्र सहायक ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला में टीसी सौरव दत्ता ने कहा कि ट्रिकल अप संस्था के वित्तीय सहयोग से प्रदान संस्था जरीडीह प्रखंड के उपरोक्त चार पंचायतों में महिला संगठनों, पंचायती राज संस्थाओं और प्रखंड प्रशासन की सहायता से अल्ट्रा पुअर ग्रेजुएशन प्रोग्राम पिछले 1 वर्ष से संचालित है। जिसके तहत घर-घर सघन सर्वे कर कुल 885 परिवारों को चिन्हित कर उनमें से 405 योग्य परिवारों की आजीविका योजना बनायीं गयी है।

जिससे उक्त परिवार अति गरीबी रेखा से बाहर निकलने में सक्षम हो सके। प्रदान संस्था में लोकल डेमोक्रेसी के लीड सुकांत सरकार ने कहा कि अपने पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं की दो मुख्य जिम्मेदारियां हैं।

आर्थिक विकास के लिए योजनायें बनाना और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना। उन्होंने कहा कि पंचायतों के अति गरीब परिवारों को गरीबी से बाहर निकलने में पंचायतों की मुख्य भूमिका है। जिसमें समुदाय आधारित संगठनों की सहभागिता आवश्यक है।

कार्यशाला में भस्की पंचायत के मुखिया मंटू राम मरांडी और टांड़ बालीडीह की मुखिया माना देवी ने कहा कि अल्ट्रा पुअर ग्रेजुएशन प्रोग्राम के तहत अति गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की पहल की गयी है।

कार्यशाला को ट्रिकल अप के सुदीप मुखर्जी, दिवाकर कुमार, कौशिक रॉय, तेजस्विनी की गायत्री देवी, प्रदान के सौरभ कुमार, सूरज सेन, पीयूष भोई आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदान जैनामोड़ के टीसी जुबा प्रतिम गोगोई तथा धन्यवाद ज्ञापन गायत्री देवी ने किया।

 108 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *