जनसमस्या को सामने लाकर संघर्ष करने से जीत मिलती ही है-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जनसमस्या को सामने लाकर संघर्ष करने से जीत मिलती ही है।
समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर आदि जगहों पर विधुत संकट का एक बड़ा कारण ट्रांसफार्मर का पेड़- पौधे से घिरा होना था। इससे तार टूटने, फेज गलने, शार्ट सर्किट होने जैसी घटनाओं की बाढ़ आ गई थी। अब कहीं जाकर विद्युत विभाग की तंद्रा टूटी है। परिणाम सामने है। विभाग ने ट्रांसफार्मरों को लपेटे तथा वृक्षों के घेरे से मुक्त कर दिया है। जिससे रहिवासी सुकून भरा कुछ पल जीने लगे हैं।
ज्ञात हो कि, इस मामले को लेकर क्षेत्र मुआयना के क्रम में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मो. एजाज, प्रभात रंजन गुप्ता आदि ने इसे चिन्हित कर संघर्ष शुरू किया। प्रिंट समेत अन्य मीडिया ने इसे प्रमुखता से स्थान दिया।
परिणामस्वरूप विद्युत विभाग सक्रिय हुई और पेड़- पौधे से धिरे योगियामठ, मुर्गियाचक, कालीपोखर समेत अन्य स्थानों पर स्थित ट्रांसफार्मर को सफाई अभियान चलाकर सुरक्षित किया।
इस संबंध में 25 सितंबर को भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता जब समस्याओं को सामने लाते हैं। इसे लेकर संघर्ष करते हैं। लाजिमी है मीडिया उन समस्या एवं संघर्ष को प्रमुखता देती है। फिर उस संघर्ष का समाधान भी होता है। माले नेता ने इस संघर्ष में भरपूर सहयोग करने को लेकर मीडिया कर्मियों को साधुवाद दिया।
209 total views, 1 views today