प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट(बोकारो)। गोल्डेन जुबिली मैदान (Golden jubilee Plain ) तेनुघाट (Tenu ghat) में चल रहे पंचायत स्तरीय 15 ओवर का क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 में 7 दिसंबर को एक रोमांचक मैच में उलगड्डा की टीम ने छपरगढा की टीम को तीन विकेट से हराकर विजय प्राप्त किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरगढा की टीम ने छोटी के ताबड़तोड़ 17 गेंदों में 43 एवं ओबेद के 31रनों की बदौलत 141 रन बनाए। वहीं उलगड्डा के विक्की ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उलगड्डा की टीम ने प्रकाश के 41 रन, बबलू के 34 रन एवं विक्की के 13 रनों के बदौलत 7 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल किया। उलगड्डा के विक्की को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। अंपायर की भूमिका में दीपक यादव, कमेंटेटर की भूमिका शिवम कटरीयार, क्रिस झा, स्कोरर की भूमिका में अनुभव झा एव रितिक कुमार ने निभाई। मैच के सफल संचालन में आर्यन राज, पीयूष सिन्हा, तुलसी प्रजापति, कौस्तुभ कृष, अभिनीत नन्दन, अनिकेत नन्दन, दीपक कुमार, वीराट राज आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
485 total views, 1 views today