एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड के रामगढ़ में बंगली एसोसिएशन का चुनाव आयोजित किया गया। चुनाव में बोकारो जिला के हद में बेरमो रहिवासी उज्जवल मुखर्जी कमेटी का झारखंड प्रदेश सेक्रेटरी चुने गए। उज्जवल मुखर्जी के संगठन का सेक्रेटरी बनने पर पूरे बेरमो कोयलांचल के बंगाली समाज में हर्ष का माहौल है।
मुखर्जी के प्रदेश सेक्रेटरी बनने पर बघाई देने वालो में सुबीर मुखर्जी, लालटू बनर्जी बनर्जी, सिंलटू बनर्जी, उत्तम मुखर्जी, काजल मुखर्जी, कार्तिक बनर्जी, मल्लू दत्ता, एच एस घोषाल, सुबीर मुखर्जी, ए एल चक्रवर्ती, देवोजीत मजुमदार आदि मुख्य रूप शामिल थे।
87 total views, 1 views today