उजियारपुर लोकसभा राजद उम्मीदवार के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मोरवा विधायक रणविजय साहू ने इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं के साथ उजियारपुर के राजद उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता का चुनाव कार्यालय का फीता काटकर 5 मई को ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र वार्ड-23 गांधी चौक के निकट उद्धघाटन किया।

मौके पर एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो. नूर आलम ने किया। संचालन राजद ज़िला महासचिव तबरेज आलम ने किया।
यहां भाकपा के अंचल मंत्री रामप्रीत पासवान, भाकपा-माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, युवा नगर अध्यक्ष राजद अजहर मिकरानी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मलिक, वीआईपी के फैजान अहमद आदि मुख्य रूप से उद्घाटन सभा को संबोधित किया।

मौके पर उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए राजद समस्तीपुर जिलाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता अब समझ गई है कि पिछले 10 सालों में जनता को छला गया है। जनता अब पूर्ण रूप से इंडिया गठबंधन के साथ है। उन्होंने कहा कि उजियारपुर की जनता राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता पर अपना विश्वास जता कर विजयी बनाएगी।

इस अवसर पर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि देश में भाजपा सरकार के खिलाफ लहर चल रही है। युवा नगर अध्यक्ष राजद अजहर मिकरानी ने कहा कि यूथ आइकॉन युवा सम्राट तेजस्वी प्रसाद यादव के 17 महीने के कार्यकाल में जीस तरह से पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देकर ऐतिहासिक कार्य की सराहना हो रही है।

पूरे देश में आज बिहार का युवा जाग चुका है। राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार ने बिहार के रहिवासियों को ठगने का काम किया है। भाजपा-जदयू की सरकार में बिहार से श्रमिकों के पलायन में भारी बढ़ोतरी हुई है। आज युवा पीढ़ी रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन उन्हें रोज़गार नहीं मिल रहा है।

भाकपा के रामप्रीत पासवान ने कहा कि उजियारपुर की जनता राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता पर अपना विश्वास जता कर विजय बनाएगी। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह ने किया।

मौके पर राजद ज़िला उपाध्यक्ष अरमान सदरी, हाजी मो. मुराद, युवा जिला प्रधान महासचिव महताब आलम विक्की, युवा प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुशवाहा, युवा प्रखंड प्रधान महासचिव नेयाज अहमद, भाकपा माले के ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, संजीव राय, मनोज कुमार सिंह, आइसा के सुनील कुमार समेत कांग्रेस के मो. ईसराफिल, राजद के राहुल राय, बैजनाथ राय, मुखिया ब्रिजनंदन राम, मुखिया मनोज राय, आदि।

बंगरा सरपंच पति मो.आरीफ, दिपक राम, पवन सिंह, विक्रम कुमार, फुरकान अली, पुर्व मुखिया मो. मनौव्वर, करामात हुसैन, राकेश गुप्ता, रजनीश कुमार, दीपक कुमार साह, कादिर ईमाम, रेयाज शेख, अजीत कुमार, अशोक कुमार, मुकेश मेहता आदि सैकड़ों की संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 150 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *