संडे बाजार में उदय शंकर सिंहा की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। गॉड इज वन संस्था के तत्वाधान में बेरमो के प्रसिद्ध समाजसेवी रहे उदय शंकर सिंहा की दूसरी पुण्यतिथि बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडेबाजार में समारोह आयोजित कर मनाई गई। समारोह में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, सीसीएल बीएन्डके क्षेत्र के जीएम एम के राव, फुसरो नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया आदि शामिल हुए।
पुण्यतिथि कार्यक्रम के आरंभ में मौजूद गणमान्य जनों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर स्व. सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि दिवंगत सिन्हा हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उन्होंने समाज को नई दिशा दी है। स्वर्गीय उदय शंकर सिन्हा ने शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभाया था।
बीएंडके महप्रबंधक एम के राव ने कहा कि उदय शंकर सिंहा समाज की चाहत थे। उन्होंने कहा कि उदय शंकर सिंहा समाजिक कार्य मे बढ़ चढ़कर रूची दिखाते थे।
इस अवसर पर मोतियाबिंद एवं नेत्र जांच कैप का आयोजन किया गया। जिसमे 137 लोगो की नेत्र जांच की गई। जांच में 55 रहिवासियों में मोतियाबिंद पाया गया, जिसे कथारा मे नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन शिव प्रकाश पांडेय ने किया। अतिथियो का स्वागत विवेक कुमार सिंहा ने किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय, लखन लाल महतो, आफताब आलम खान, इंद्रदेव महतो, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, डॉक्टर शकुंतला कुमार आदि ने संबोधित किया।
मौके पर वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, मुखिया कंचन देवी, पूर्व मुखिया ललन सिंह, झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, कैलाश ठाकुर, टिपु महतो, खुशबु सिंह उर्फ पम्मी सिंह, अफजल अनिस, रामसकल सिंह, राम स्वरूप सिंह, नवीन पांडेय, दीपक सिंह, बबलू भगत, दया राम, इंद्रजीत सिंह, किशोर कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
169 total views, 1 views today