समाजसेवी उदय शंकर सिंहा ने सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई-विघायक
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो के प्रसिद्ध समाजसेवी रहे उदय शंकर सिन्हा की प्रथम पुण्यतिथि 18 जनवरी को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में संडेबाजार (Sunday Market) में समारोह आयोजित कर मनाई गई।
मुख्य अतिथि सीसीएल (CCL) बीएंडके क्षेत्र के जीएम एम के राव, गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, भाजपा नेता लक्ष्मण स्वर्णकार, आजसू नेता यशोदा देवी आदि शामिल हुए।
पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के आरंभ (Start of the event) में मौजूद लोगों ने दिवंगत समाजसेवी उदय शंकर सिन्हा चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ हीं दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। उन्होंने समाज को नई दिशा दी है। स्वर्गीय उदय शंकर सिन्हा ने शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाया था। इस अवसर पर वैक्सीन कैप का आयोजन किया गया। संचालन शिव प्रकाश पांडेय ने किया। आतिथियो का स्वागत विवेक कुमार सिंहा ने किया।
मौके पर मजदूर नेता गिरिजा शंकर पांडेय, लखनलाल महतो, भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, गिरिजा देवी, अर्चना सिंह, दिनेश सिंह, मुखिया ललन सिंह सहित झामुमो नेता अनिल अग्रवाल, कांग्रेसी नेता श्यामल सरकार, किशोर कुमार, माकपा नेता सुजीत कुमार घोष, समाजसेवी बूच्चू सिंह, संतोष महतो, कमलेश महतो, कैलाश ठाकुर, लाखन सिंह, टिपु महतो, पम्मी सिंह, रतन लाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
408 total views, 1 views today