प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित उर्दू अकादमी में बीते 11 सितंबर की शाम कन्यादान परिवार द्वारा कन्यादान शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें देश के विभिन्न संस्थाओं के उनके किए जा रहे कार्यों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया।
इस अवसर पर झारखंड में संचालित उदय भारत परिवार का भी चयन किया गया था। उदय भारत परिवार के संस्थापक विनय कुमार ने बताया कि कन्यादान परिवार के संस्थापक ऋषि सरदाना की सराहनीय प्रयास से महिला सशक्तिकरण को झारखंड में एक बेहतर ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उदय भारत परिवार एवं कन्यादान परिवार के संयुक्त सहयोग से कार्य प्रारंभ की जाएगी।
वहीं संस्थापक विनय कुमार एवं संस्थापक सदस्य सुरेश कुमार को मेजर आशीष चतुर्वेदी, मिस वर्ल्ड नीमा पंत, संस्थापक ऋषि सरदाना एवं उपाध्यक्ष अवधेश यादव के द्वारा कन्यादान शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।
संस्था ने तीसरी वर्षगांठ पर पूरे भारत में पहली बार कार्यरत महिलाओं को मासिक धर्म के समय निःशुल्क 1 से 2 दिन अवकाश उनके बिना वेतन कटे भारत सरकार (Indian Government) से मांग की गयी। जिससे कार्य करने करने वाली बहन बेटियों को मजबूती प्रदान होगी।
संस्था के अध्यक्ष ऋषि सरदाना ने कहा कि इस कार्य के साथ ही स्कूली बच्चों और महिलाओ को आत्म सुरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण पूरे भारत में देने जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर आशीष चतुर्वेदी, नीमा पंत, सुल्तान शाकिर हाशमी, नज़म अहसन, अब्दुल वाहीद, उत्कर्ष सिन्हा, टी बी सिंह, गणेश चन्द्र जोशी तथा कई गणमान्य उपस्थित थे।
280 total views, 1 views today