एस. पी. सक्सेना/बोकारो। युनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन द्वारा सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ 13 अप्रैल कामगारों के वेतन गड़बड़ी को लेकर बोकारो जिला के हद में कथारा वाशरी में विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर यूनियन के कथारा वाशरी शाखा सचिव राम विलास रजवार ने कहा कि मार्च 2023 का वेतन में करीब 150 कर्मचारियों के वेतन भुगतान मे काफी अनियमितता बरती गई हैं। जैसे कि किन्हीं की हाजरी, छुट्टी, रविवारीय ड्यूटी, रात्रि भता आदि में इस तरह के कई त्रुटियों के कारण वेतन में कम राशि भुगतान किया गया है।
उन्होंने कहा कि जबसे शौपर के द्वारा कामगारों का वेतन भुगतान हो रहा है तब से ये गड़बड़ी होती आ रही है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। युनाईटेड कोल वर्कर्स यूनियन इसके लिए सीसीएल प्रबंधन से इसकी भरपाई की मांग करता है। जिस तरह से पहले कोलनेट के द्वारा वेतन भुगतान हो रहा था, उसी तरह का भुगतान सीसीएल प्रबंधन करें।
मौके पर धरना, प्रदर्शन में अब्दुल बारीक, कमाल वारसी, राज कुमार यादव, सुगन यादव, भुरू राम, मुरारी, इन्द्रदेव रविदास, आलम, मोती रजवार, कार्तिक मांझी, कैलाश रविदास, सुरेश यादव आदि उपस्थित थे।
136 total views, 1 views today