एस. पी. सक्सेना/बोकारो। युनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (यूसीडब्ल्यूयू) के केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 2 मार्च बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित ऑफिसर क्लब में होगी। एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार भी इस बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में झारखंड में स्थित कोल कंपनियों सीसीएल, बी सी सी एल एवं ईसीएल के एस पी माइंस, चित्रा एवं राजमहल ग्रुप ऑफ माइंस ललमटिया के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
उक्त बैठक को सफल बनाने के लिए बीते 27 फरवरी को जारंगडीह स्थित एटक में स्वागत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता चन्द्र शेखर झा ने की।
बैठक में कहा गया कि उक्त बैठक 11 बजे दिन से होगी, जो देर शाम तक चलेगा। इसके लिए दूर से आने वाले सदस्यों के रहने की व्यवस्था की गई है। बैठक में आवासीय कमिटी, भोजन कमिटी, सजावट कमिटी सहित कई कमिटी बनाई गई।
कहा गया कि स्वागत समिति की बैठक में झारखंड एटक के कार्यकारी अध्यक्ष सह कोल इंडिया जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो तथा यूनियन के सुजीत कुमार घोष, सुरेश कुमार शर्मा, भीम महतो, बलराम नायक, मथुरा सिंह यादव, विश्वनाथ महतो, राम विलास रजवार, देवाशीष रजवार, रामदास केवट, पणन महतो, नन्द किशोर प्रसाद, पंकज कुमार महतो, खुबाली मंडल सहित कई अन्य उपस्थित थे।
86 total views, 1 views today