एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के मकोली मोड़ के समीप 26 अगस्त को दो पक्षो में हुए आपसी विवाद में दोनों तरफ से दो युवक घायल हो गये। दोनों घायल युवकों का इलाज फुसरो स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मकोली निवासी सीसीएल कर्मी राज कुमार नोनिया व होटल संचालक छोटू यादव के बीच झड़प होने से सीसीएल कर्मी का पुत्र 20 वर्षीय विकास नोनिया व अखिलेश चौहान के 18 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार घायल हो गया। मारपीट में दोनों का सर फट गया।
घटना के बाद दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो में प्राथमिक उपचार कराया गया। घटना के संबंध में घायल विकास नोनिया ने बताया कि उसके पिता राजकुमार नोनिया ड्यूटी के लिए सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अमलो जा रहे थे, तभी होटल संचालक छोटू यादव पिता से 15 सौ रुपए बकाया राशि की मांग करते हुए धक्का-मुक्की करने लगा।
घटना की जानकारी पाकर वह और उसका भतीजा सनोज घटना स्थल पर पहुंचकर बीच बचाव करते हुए पिता के द्वारा बकाया राशि भुगतान करने का आश्वासन दिये, परंतु छोटू यादव एक नही सुना और अपने पुत्र राजेश यादव, सूरज यादव सहित अन्य 10 लोगों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ लाठी से वार करने लगा। जिससे वह घायल हो गया। दूसरी ओर दूसरे पक्ष ने भी पहले पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है।
200 total views, 1 views today