सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव के समीप 28 दिसंबर को मोटरसाइकिल से गिरकर दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल दोनों युवकों को स्थानीय रहिवासियों की मदद से गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के संबंध में स्थानीय रहिवासियों ने बताया कि 28 दिसंबर की रात्रि लगभग 8:15 बजे रोवाम गांव से गुवा के नुईया गांव का 18 वर्षीय ललित पिंगुवा पिता मुन्ना पिंगुवा एवं उसके साथी 25 वर्षीय अजय लकड़ा पिता जय मांझी लकड़ा टीवीएस मोटरसाइकिल से आने के क्रम में नुईया गांव से पहले बाहुबली झरना के समीप मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर पेड़ को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर गिर गया। गिरने के कारण दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
किसी तरह वहां से उठकर दोनों घायल युवक अपने रिश्तेदारों को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया। जहां उनके रिश्तेदारों ने उसे उठाकर गुवा अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों घायल युवक नशे की हालत में बताये जा रहे हैं।
130 total views, 1 views today