प्रहरी संवाददाता/रामगढ़ (झारखंड)। रामगढ़ जिला (Ramgarh District) के हद में कुजू थाना क्षेत्र के बोंगाबार फोरलेन ओभरब्रिज के बैरिकेडिंग से कार टकरा गई। कार टकराने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार पर सवार पांच युवक घायल हो गए। घटना 30 जनवरी की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार सांडी गांव के आसपास के रहने वाले सात युवक वैगन आर कार क्रमांक-JH24C/8777 पर सवार होकर दामोदर नदी में स्नान करने गए थे। स्नान के बाद वापस लौटने के क्रम में बोंगाबार फोरलेन ओभरब्रिज के निकट कार असंतुलित होकर डिवाइडर और बैरिकेडिंग से टकरा कर पलट गई।
घटना में कार सवार सांडी गांव के रहने वाले शानू तिवारी, शाहिल ओझा, हर्ष सिंह, कन्हैया संथालिया, शिवम करमाली, विशाल शर्मा और विक्की क्षेत्री बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को तत्काल कुजू ओपी पुलिस, एनएचएआइ और स्थानीय रहिवासियों की मदद से रांची रोड स्थित नर्सिंग होम लाया गया।
इलाज के दौरान विक्की और विशाल ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल एक युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। वहीं तीन युवकों का इलाज रांची रोड स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। जबकि इस हादसे में एक युवक को मामूली चोटें आई है।
जानकारी के अनुसार दोनों युवकों के शवों को कुजू ओपी पुलिस पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ (Sadar Hospital Ramgarh) भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना के बाद से हर कोई तरह तरह की चर्चाएं कर रहा है।
दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा कि कार की रफ्तार तेज थी। कार फर्राटे भरती जा रही थी। इसी बीच असंतुलित होकर डिवाइडर और बैरिकेडिंंग से टकरा कर पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
263 total views, 2 views today