दुर्घटना रोकने का उपाय व् मृतक के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा दे प्रशासन-सुरेन्द्र
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर सब्जी मंडी से पूरब नेशनल हाईवे पर तेज गति पीकअप वैन से कुचलकर 15 जुलाई को दो युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
मृतक की पहचान फतेहपुर नासी वार्ड-6 निवासी अर्जुन सिंह के 15 वर्षीय पुत्र राम कुमार एवं रामसकल सिंह के 21 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों युवक मोतीपुर सब्जी मंडी की ओर से बाजार की ओर साईकिल से जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही पीकअप दोनों को रौंदते हुए भाग गई। जिससे सड़क हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के कारण कुछ देर सड़क जाम भी हो गया। ताजपुर पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पहले रेफरल अस्पताल ताजपुर भेजी, जहां से आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के साथ सदर अस्पताल ले गई।
घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने इस क्षेत्र को एक्सीडेंट जोन बताते हुए दुर्घटना रोकने एवं मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रूपये मुआवजा समेत अन्य सरकारी सुविधा देने की मांग की है।
164 total views, 1 views today